OMG !इस मंदिर में भगवान को चढ़ाये जाते हैं जिन्दा केकड़े

0

इस दुनिया में कई अजीब चीजें देखने को मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हम जिस मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं वह सूरत में है। सूरत में रुंधनाथ महादेव मंदिर है जहाँ भगवान शिव को फूल की हार की जगह जिंदा केकड़े चढ़ाये जाते है। रुंधनाथ महादेव नाम के इस मंदिर में अधिकतर वो लोग दर्शन करने आते है जो शारीरिक रूप से किसी न किसी बिमारी से पीड़ित होते हैं।

यहां ज्यादातर वो लोग आते हैं जिन्हें कान से जुड़ी कोई बीमारी होती है और यहाँ शिवलिंग पर जिन्दा केकड़े चढ़ाए जाते हैं। कहा जाता है जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है वह यहाँ जाकर जिन्दा केकड़े चढ़ाते हैं। वैसे शायद ही यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां भगवान को खुश करने के लिए जिन्दा केकड़े चढ़ाये जाते है।

क्या है इसका मान्यता:
राम ने वनवास के दौरान यहां शिवजी की उपासना की थी और ऐसा कहा जाता है कि आदिकाल में जब मंदिर के स्थान पर समंदर बहा करती था तभी से यहां केकड़े चढाने की परंपरा है। उसके बाद से यहाँ यह सब होता है। आपको बता दें कि इस मंदिर के नजदीक श्मशान घाट पर लोग आत्मा की शान्ति के लिए पूजा पाठ करते है और मृतक की पसंदीदा चीजें भी चढ़ाते है।