विश्व में तकनीक के मामले में आये दिन नए-नए अविष्कार किए जा रहे है। इन नए तकनीकी अविष्कार के कारण मनुष्य का जीवन बहुत ही आसान हो गया है। आज बहुमंजिलों में रहने वाले लोग सीढियों का इस्तेमाल ना करें तो आने-जाने में उनकी जिंदगी थम जाएगी। आज हम आपको दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट के बारे में बता रहे हैं। चीन के हुनान प्रांत की बाइलॉन्ग एलिवेयर दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट है।
आपको बता दें कि इस लिफ्ट की सहायता से जमीन से एक पहाड़ की चोटी तक लगाया गया है। इसकी यात्रा करते हुए आप प्रकृति के अद्भूत नजारों का मजा लेते हुए पहांड़ी की चोटी तक आसानी से पहुंच सकते हैं। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि यह लिफ्ट 326 मीं यानी 1070 फीट लंबी है। इतना ही नहीं बल्कि इस लिफ्ट का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।