हर चीज समय के साथ साथ बदलती रहती है। यहां तक कि पत्थर भी समय के साथ-साथ अपना आकार बदलने लगते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पत्थर के बारे में बताने जा रहे है जो कुछ सालों में नहीं बल्कि महीनों के अंदर अपना साइज बदल रहे है।

यहाँ पत्थर भी बदल रहे है आकार:
जिस गांव में ये घटना हो रही है वहां के लोगों का यह मानना है कि ये पत्थर जिन्दा है इसलिए ऐसा हो रहा है। रोमानिया के एक गांव में मौजूद ये पत्थर लोगों के लिए पहेली बने हुए है। इन पत्थरों को लेकर कई जियोलॉजिस्ट रिसर्च कर चुके हैं लेकन अभी तक किसी के हाथ कुछ नहीं लगा है।

क्या है लोगों की मान्यता:
गांव वालों का कहना है कि पानी के पास रहने की वजह से ये पत्थर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। वही इस मामले पर कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि, बारिश के दौरान इस पत्थरों का आकर काफी बढ़ जाता है जिस वजह से इनमे मौजूद मिनरल साल्ट की मात्रा काफी बढ़ जाती है।