जिसका जन्म हुआ है उसका मरना भी निश्चित है। जब किसी की मृत्यू होती है तो चारों तरफ मातम छा जाता है। घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो जाता है। जिन्हें रिश्तेदार सहयोग कर सांत्वान देते हैं। लेकिन आज आपको ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर शोक सभा में कॉल गर्ल्स को बुलाया जाता है।
शोक सभा में कॉल गर्ल्स करती है डांस:
चीन में लोग मरने पर कॉल गर्ल्स को बुलाते हैं जो शोक सभा में कॉफिन के आस-पास घूमकर डांस करती है। चीन के लोगों का मानना है कि यहां अगर कॉल गर्ल्स को बुलाया जाता है तो लोगों की संख्या अधिक होती है। इससे ऐसा माना जाता है जितनी ज्यादा भीड़ होती है मृतक की आत्मा को शांति मिलती हैं।
क्या है इसका राज:
आपको बता दें भीड़ तो इकट्ठा हो जाती है लेकिन बुर्जुग और बच्चे मौजूद नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए वह एडल्ट कंटेंट होता है। आप को जानकर आश्चर्य होगा कि चीन में एक बार एक अधिकारी की शोक सभा में 50 से अधिक कॉल गर्ल्स को बुलाया था जिससे उनकी आत्म को शांति मिले। इतना ही नहीं कॉल गर्ल्स जीप के ऊपर खड़ें होकर भी परफॉर्म करती है।