‘नमामि देवि नर्मदे”-सेवा यात्रा के दौरान आज ओंकारेश्वर में ‘ओम” के आकार का अदभुत दृश्य बना। वास्तव में यह दृश्य ओंकारेश्वर की परिकल्पना को साकार कर रहा था। यह प्रसंग उस समय उपस्थित हुआ, जब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर में शाम को नर्मदा तट अभय-घाट पर आरती में शामिल हुए।
इस मौके पर दूसरे तट पर दीप प्रज्जवलित कर ‘ओम” का आकार बनाया गया था। यह दृश्य देखकर उपस्थित जन-समुदाय ने करतल ध्वनि के साथ हर्ष व्यक्त किया। भाव-भक्ति से पूर्ण इस कार्यक्रम को दीपों के ‘ओम” ने और अधिक भव्य बना दिया था।