कश्मीर के जमात-ए-इस्लामी संगठन पर क्रैकडाउन की पूर्व सीएम महबूबा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह एक मनमाना कदम है और इससे सुधार नहीं होगा। महबूबा ने इस सबंध में टवीट् कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने पूछा है कि किन कानूनी दायरों में यह गिरफ्तारियां की गई। क्या यह न्यायसंगत है।
शुक्रवार रात से ही अलगाववादी संगठन जमात के नेताओं पर पुलिस का पंजा सख्त है। यासीन मलिक सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। पिछले चौब्बीस घंटों में हुरिर्यत के कई वर्करों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया। महबूबा ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा, आन एक आदमी को बंद कर सकते हो पर उसके विचारों को नहीं।