नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझान बेहद दिलचस्प हैं। भाजपा सभी राउंड में आगे चल रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भाजपा आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन भी वहां काफी अच्छा रहा।
रूझान आने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रूझान बहुत स्पष्ट हैं, हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में सरकार बनाएंगे। रुझानों को देखकर एक बात तो स्पष्ट है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि फाइनल रिजल्ट आना बाकी है।