बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार ट्वीट करते हुए विपक्ष पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साध रहे हैं।
नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट कर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए बिना नाम लिए लालू पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है !!
इससे पहले भी नीतीश कुमार तीन बार ट्वीट करते हुए लालू पर हमला बोल चुके हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी नीतीश के इन हमलों का जवाब अपने अनोखे अंदाज में दे रहें हैं।