बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला केस में शनिवार को अंतिम फैसला आना है। इस घोटाले के आरोप में घिरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जगन्नाथ मिश्र आदि दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। इस केस में 22 अन्य लोग भी आरोपी हैं और इसपर रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
लालू यादव रांची पहुंच चुके हैं और वह 2G और आदर्श घोटाला मामले में हाल ही में आए फैसलों से काफी उत्साहित हैं। इन फैसलों से उत्साहित लालू यादव ने दावा किया है कि चारा घोटाले में भी ऐसा ही फैसला (उनके पक्ष में) आने वाला है। बता दें कि 2G मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। वहीं शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदर्श सोसायटी घोटाला मामले में कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर केस चलाने की अनुमति देने वाले राज्यपाल के आदेश को खारिज कर दिया।

















































