”जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तंज कसने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार सुबह नीतीश ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. नीतीश ने ट्वीट किया, ”जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!” बता दें कि जब से केंद्र सरकार की ओर से लालू की सुरक्षा में कटौती की गई है, तभी से ही नीतीश-लालू में बहस चल रही है.

इससे पहले मंगलवार को भी नीतीश कुमार ने सुरक्षा मुद्दे पर निशाना साधा था. नीतीश ने ट्वीट कर लिखा था कि बिहार सरकार ने पहले से ही लालू को ‘Z’ Plus और SSG प्रदान किया है. राज्य सरकार द्वारा इतनी सुरक्षा दिए जाने के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की मांग करके लालू आम लोगों पर रौब जमाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि 23 नवंबर को केंद्र सरकार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सुरक्षा में भारी कमी करने का आदेश जारी किया है. एक तरफ जहां लालू की सुरक्षा को जेड प्लस से घटाकर जेड कैटेगरी का कर दिया गया है और उनकी एनएसजी की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है. वहीं दूसरी तरफ जीतन मांझी को अब केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी जाएगी.

तेजप्रताप ने मोदी पर दिया था बयान
लालू यादव की सुरक्षा घटाने के मुद्दे पर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विपक्ष ने बिहार विधान सभा के बाहर जमकर हंगामा किया था. सोमवार को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने इस मसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि सुरक्षा घटाना बीजेपी की साजिश है और वह लालू यादव की हत्या कराना चाहती है. उन्होंने कहा था कि हम नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे. इसके बाद तेजस्वी ने भी पिता लालू की सुरक्षा में कटौती का कड़ा विरोध किया था.

लालू ने बताया था ‘पितृमोह’
लालू ने बेटे तेज प्रताप यादव के पीएम मोदी पर दिए बयान को गलत बताते हुए कहा कि यह एक बेटे का गुस्सा है, जिसके पिता की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे बेटे के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. मेरी सुरक्षा बिहार की जनता करेगी.