तेजस्वी अभी बच्चा हैं उसके बेतुके बयानों का जवाब देकर मैं अपना समय गंवाना नहीं चाहता-नीतीश कुमार

0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अभी बच्चा हैं। उसके बेतुके बयानों का जवाब देकर मैं अपना समय गंवाना नहीं चाहता।
नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू का बेटा अपने बाप के दिखाए हुए रास्ते पर चल रहा है। लालू जानते हैं कि विवादित बयान देकर ही वह मीडिया के आकर्षण का कारण बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू के लिए राजद एक पार्टी नहीं बल्कि उनकी निजी संपत्ति है। लालू और उनके बेटों का राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है।