नोटबंदी सफल होती तो जश्न सरकार नहीं लोग मनाते-शत्रुघ्न सिन्हा

0

यशवंत सिन्हा के बाद अब बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी पर हमला किया है। शॉटगन ने नोटबंदी पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर नोटबंदी सफल होती हो सरकार नहीं जनता खुशी मना रही होती।

शुक्रवार शाम शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया- ‘अगर नोटबंदी से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग मना रहे होते!’ सिन्हा इससे पहले भी कई मुद्दों पर पार्टी को आढ़े हाथों ले चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न ने कहा था कि नोटबंदी और GST नीम पर चढ़े करेले की तरह हैं। किसी ने शत्रुघ्न से पूछा कि आप अर्थव्यवस्था पर कैसे बोल सकते है? इस पर शत्रुघ्न का जवाब हाजिर था- ‘एक वकील देश की अर्थव्यवस्था चला सकते हैं, एक टीवी एक्ट्रेस HRD (मानव संसाधन मंत्रालय) चला सकती हैं और एक चाय बेचने वाला तो मैं क्यों नहीं?’

इससे पहले शुक्रवार को ही यशवंत सिन्हा ने कहा कि जीएसटी लागू करते वक्त वित्तमंत्री ने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया। पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी को लेकर रोज बदलाव हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह वित्त मंत्री अरुण जेटली को तुरंत बर्खास्त कर दें।