11 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले को लेकर जारी घमासान के बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने भी अपने प्रतिक्रिया दी है। रामदेव ने मोदी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा जल्द ही नीरव मोदी जैसों को उसकी असली जगह पहुंचा देगी। उन्होंने कहा कि नीरव और ललित मोदी जैसे लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं।
नीरव को जल्द उसके ठिकाने तक पहुंचाएगी मोदी सरकार
मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी को उसके गलत कामों की सजा जरूर मिलेगी और सरकार उससे पैसे वसूल करेगी। योग गुरू ने कहा कि जहां पीएम मोदी देश को विकसित कर रहे हैं वहीं कुछ और मोदी देश को शर्मसार कर रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को मुंबई स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा को सील कर दिया हैै। कई एजेंसियां इस घोटाले की जांच कर रही हैं।