मिर्जापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सिर्फ अपने बारे में सोचा है। पहले की सरकारों के लिए यह काम जरूरी नहीं था।
जानकारी मुताबिक इस परियोजना से इलाके में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा। इसी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही पीएम राज्य में 108 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन भी करेंगे। मोदी बालूघाट, चुनार में गंगा नदी पर बने पुल को भी समर्पित करेंगे, जो मिर्जापुर और वाराणसी शहर को जोड़ेगा।