राशन की दुकानों में जून तक अनाज की कीमत नहीं बढ़ेगी:पासवान

0

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने रविवार को कहा कि इस वर्ष जून तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिए जा रहे गेहूं और चावल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाता समेलन में कहा कि जून तक दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं और तीन रुपए प्रति किलोग्राम की दर से चावल मिलता रहेगा। खाद्य सुरक्षा कानून में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मिलने वाले गेहूं और चावल के मूल्य में हर तीन साल पर समीक्षा की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में जिस कीमत पर गेहूं और चावल दिया जा रहा था उसी कीमत पर अब भी इसे दिया जा रहा है।