लोकपाल नियुक्ति की मांग के लिए 30 जनवरी से प्रदर्शन करेंगे अन्ना हजारे

0

समाजसेवी अन्ना हजारे लोकपाल और लोकायुक्त लागू करने की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे, यह प्रदर्शन 30 जनवरी 2019 से महाराष्ट्र के रालेगढ़ सिद्धी से शुरू होगा.

2012 में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नया चेहरा सामने आया था. सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश को एकजुट कर दिया था. उनके उस आंदोलन के बाद लोकपाल और लोकायुक्त बिल लाया गया. लेकिन तब भी इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सका. आज तक लोकपाल नियुक्त नहीं किया जा सका है.

इससे पहले अन्ना हजारे ने कहा था कि भ्रष्टाचार विरोध लोकपाल की नियुक्ति के न होने पर वह अपने में 30 जनवरी से भूख हड़ताल करेंगे.

हजारे ने कहा था कि मोदी सरकार ने पहले कहा कि लोकसभा में विपक्ष में कोई वरिष्ठ नेता ना होने के कारण लोकपाल नियुक्त नहीं किया जा सकता (जो नियुक्ति प्रक्रिया का हिस्सा है) और बाद में कहा कि चयन समिति में कोई प्रतिष्ठित न्यायवादी नहीं है.

उन्होंने कहा कि वह इस साल 23 मार्च को रामलीला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन पीएमओ के उनकी मांग पूरी करने के लिखित में आश्वासन देने के बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी थी. हजारे ने कहा कि उन्होंने फिर दो अक्टूबर तक का समय दिया.