जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने Exit poll के परिणामों की वजाय असली परिणाम सामने आने तक सब्र करने को कहा है। उन्होंने माइक्रोब्लागिंग साइट टवीट्र पर टवीट् किया है। उमर ने कहा कि दिसंबर 18 को परिणाम आ जाएंगे तब तक इंतजार कर लेते हैं। Exit poll पहले भी गलत साबित हो चुका है। उस पर ज्यादा भरोसा नहीं है।
उमर टवीट् में लिखा है, मैं नहीं जानता कि Exit poll क्या कह रहे हैं। वो पहले भी कई बार गलत साबित हो चुके हैं इसलिए मैं 18 को आने वाले सही परिणामों का इंतजार करूंगा।