इमालवा – भोपाल राज्य शासन ने रविवार शाम को जारी आईपीएस की तबादला सूची में मंगलवार दोपहर को संशोधन करने के साथ कुछ नवीन पदस्थापनाए भी की है | जारी नवीन आदेश के अनुसार रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं रतलाम के सीएसपी गौरव तिवारी को रतलाम में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ किया हैं।
जारी संशोधन में अशोक अवस्थी पुलिस महानिरीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मप्र भोपाल का एटीएस में किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर उन्हें पूर्ववत ही बनाये रखा है। इसी आदेश में सुशांत कुमार सक्सेना पुलिस अधीक्षक धार को सेनानी 2 री वाहिनी ग्वालियर के स्थान पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपाल, आशीष पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला इंदौर को पुलिस अधीक्षक भिण्ड, सचिव अतुलकर पुलिस अधीक्षक बालाघाट को भिण्ड के स्थान पर एसपी बालाघाट, रूडोल्फ अल्वारेस आरजे एडिशनल एसपी बालाघाट को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपाल के स्थान पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला इंदौर, गौरव कुमार तिवारी सीएसपी रतलाम को अतिरिक्त पुलिस रतलाम, मनीष कपूरिया पुलिस अधीक्ष्ज्ञक विशेष पुलिस स्थापना पुलिस लोकायुक्त संगठन जबलपुर को एसपी बालाघाट के स्थान पर पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर तथा तिलक सिंह एडिशनल एसपी रतलाम को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर पदस्थ किया गया हैं।
डिण्डौरी एसपी का तबादला
राज्य शासन ने सोमवार को जारी एक आदेश में रविवार को जारी अपने आदेश की भूल में सुधार किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में डिण्डौरी एसपी के रूप में उमरिया के एसपी मनोहर सिंह जामरा की पोस्टिंग कर दी गयी थी। लेकिन डिण्डौरी एसपी आरके अरूसिया की पोस्टिंग करना छूट गयी थी। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में आरके अरूसिया को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) भोपाल के पद पर पदस्थ किया