गैस की नई कीमत 1 अप्रैल 2014 से लागू होगी: चिदंबरम

0

 

महंगाई से त्रस्त जनता पर और बोझ लादने की तैयारी है, कैबिनेट ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अगले साल अप्रैल से इसकी कीमत दोगुनी हो जाएगी।

वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि गैस की नयी कीमत एक अप्रैल 2014 से लागू होगी। घरेलू उत्पादन में गिरावट से एलएनजी के आयात में बढ़ोतरी हुई है। इससे बिजली, यूरिया और सीएनजी म…

गैस की नई कीमत 1 अप्रैल 2014 से लागू होगी: चिदंबरम

 

महंगाई से त्रस्त जनता पर और बोझ लादने की तैयारी है, कैबिनेट ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अगले साल अप्रैल से इसकी कीमत दोगुनी हो जाएगी।

वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि गैस की नयी कीमत एक अप्रैल 2014 से लागू होगी। घरेलू उत्पादन में गिरावट से एलएनजी के आयात में बढ़ोतरी हुई है। इससे बिजली, यूरिया और सीएनजी महंगे हो जाएंगे। वैसे अभी ही बिजली की कीमतें जेब जला रही है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से आने वाले दिनों में आम आदमी पर और बोझ बढ़ जाएगा।

यही नहीं यूरिया की कीमत बढ़ने से खाद्यान्न की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही सीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी से दिल्लीवासियों पर बोझ और बढ़ जाएगा। मौजूदा समय घरेलु प्राकृतिक गैस का दाम 4.2 डॉलर प्रति 10 लाख मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट है, जो अप्रैल 2014 से 8.4 डॉलर हो जाएगा। यही नहीं, हर तीन महीने पर इसके दामों की समीक्षा की जाएगी और रंगराजन समिति की सिफारिशों के आधार पर इसके दाम तय होंगे।

हालांकि सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। वाम दलों का आरोप है कि सरकार का यह फैसला रिलायंस को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।