इमालवा – रतलाम | स्थानीय महलवाड़ा स्थित पंजीयक कार्यालय की अनियमितताओं की पोल उस समय खुल गई जब जिला कलेक्टर डॉ संजय गोयल ने शनिवार दोपहर को वहां का आकस्मिक निरिक्षण किया | डॉ गोयल ने प्राथमिक जाँच के बाद एक कर्मचारी को निलंबित, दो उप पंजीयकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं एक महिला कर्मचारी की आधे दिन की तनख्वाह काटने के आदेश जारी किये है | जांच के दौरान जिला पंजीयक दिपकराज गौड़ भी कार्यालय में मौजूद थे |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ संजय गोयल आज दोपहर में महलवाड़ा स्थित पंजीयक पर बगैर पूर्व सुचना के पहुचें | बताया जाता है की उस समय कार्यालय के कई प्रमुख जिम्मेदार नदारद थे | कर्मचारियों के साथ – साथ जिम्मेदार अफसर भी बगैर अनुमति के गैरहाजिर थे | कलेक्टर के निरिक्षण के दौरान उप पंजीयक जीआर श्रीमाली, उप पंजीयक आरएस राठोड़ के गैर हाजिर रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं सहायक वर्ग तीन हरिसिंह डौडवै को निलंबित किया गया | कार्यालय की एक महिला कर्मचारी के कार्यालयीन समय में बैंक जाने पर आधे दिन का वेतन काटे जाने के आदेश दिए गए | बताया जाता है की कलेक्टर ने कार्यालय के रजिस्टरों के संधारण और व्यवस्थाओं में भारी खामियों को लेकर जमकर नाराजगी जताई | उन्होंने कार्यालय में नेम प्लेट नहीं लगी होने और कर्मचारियों और अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन की जानकारी सूचना पटल पर अंकित नहीं होने पर भी जिम्मेदारों को लताड़ लगाई | बताया जाता है की डॉ गोयल ने वार्षिक निरिक्षण की रिपोर्टो में गड़बड़ी के मध्देनजर कार्यालय के कुछ रजिस्टर भी सील किये है |
कलेक्टर डॉ गोयल ने स्टाम्प शुल्क की वसूली में बरती जा रही कोताही पर भी कारण बताओ नोटिस जारी किये है |