जेवरात के लालच में हुआ डबल मर्डर – सराफा व्यापारी का समधी ही निकला हत्यारा

0

इमालवा – मनावर – रतलाम | लाखो रुपये के जेवरात के लालच में एक समधी ने अपनी बिटिया के ससुर और उसके ड्राईवर को गला घोट कर मार डाला | मामला धार जिले के मानपुर – गुजरी का है, मृतक समधी रतलाम से लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण और चांदी की सिल्लियाँ लेकर मनावर जा रहा था | 

मृतक प्रकाश काकरेंचा मनावर के प्रसिद्द सराफा व्यवसायी है | हत्यारे ने समधी और उनके वाहन चालक राजुभाई को नींद की गोलियां मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बाद में इस डबल मर्डर और लूट की घटना को अंजाम दिया |

धार पुलिस ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए हत्यारे समधी राऊ निवासी शांतिलाल जैन को गिरफ्तार कर लूटी गई चांदी की सिल्लिया और स्वर्ण आभूषण बरामद कर लिए है | इनकी कीमत लगभग पचास लाख बताई जाती है |

मृतक प्रकाश काकरेंचा रतलाम के डीपी ग्रुप के मुखिया कांतिलाल कटारिया के साले थे |

 बताया जाता है कि मृतक प्रकाश काकरेंचा एवं उनका वाहन चालक राजुभाई तथा हत्यारा समधी शांतिलाल जैन सवेरे मनावर से रतलाम पहुचे थे | दिन भर रतलाम के सराफा बाज़ार से ज्वेलरी की थोक खरीदी का काम निपटाने के बाद तीनो मारुती स्विफ्ट कार में सवार होकर रात्री दस बजे मनावर के लिए वापिस निकले थे |
इन्हें रात्री में एक बजे तक मनावर पहुच जाना था | जब ये नहीं पहुचे तो परिवारजनों ने मृतक प्रकाश काकरेंचा से मोबाईल पर बात करने का प्रयास किया | लेकिन मोबाईल बंद मिला इसके बाद उन्होंने रतलाम में फोन लगाकर जानकारी ली | इसके बाद रतलाम और मनावर दोनों और से परिजन उन्हें तलाशने निकल पड़े | इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई |

धार के एसपी बीएस चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की मामले में छानबीन के दौरान शांतिलाल जैन की स्थिति संदिग्ध लगी | पूछताछ में उसने अपने समधी और उनके ड्राईवर की ह्त्या करना कबूल कर लिया | पुलिस ने शांतिलाल के कब्जे से एक किलो सात सो ग्राम के लगभग स्वर्ण – आभूषण चांदी की नो सिल्लिया और कार बरामद की है |

बताया जा रहा है की शांतिलाल की बिटिया की शादी मृतक प्रकाश के बड़े बेटे पंकज के साथ हुई थी | शांतिलाल इंदौर के समीप राऊ का रहने वाला है | बताया जा रहा है की शांतिलाल ने पिछले दिनों वायदा बाज़ार में लाखो रुपये का नुक्सान उठाया था | वह भारी क़र्ज़ में था |

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपयों की खीचतान में फंसा शांतिलाल योजना बनाकर रतलाम से चला था | उसने पहले तो गाडी की ड्राईविंग सीट सम्हाली और बाद में अपने समधी प्रकाश और ड्राईवर को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां पिलाई |  इससे दोनों बेहोश हो गए |
पुलिस के सम्मुख अपराध कबुलते हुए शांतिलाल ने बताया की उसने अपने शर्ट से मनावर के अरिहंत ज्वेलर्स के मालिक प्रकाश काकरेंचा और ड्राईवर राजुभाई का गला घोट कर उनको मार डाला | बाद में उनके शवो को मानपुर एवं गुजरी के बीच अलग – अलग स्थानों पर खाई में पटक दिया
|
पुलिस की पूछताछ में शांतिलाल ने पहले तो बहानेबाजी की लेकिन जब टोल नाको के सीसीटीवी केमरो में वाहन चालक के स्थान पर गाडी चलाते हुए उसके फुटेज दिखाए गए तो वह टूट गया और उसने अपना अपराध काबुल कर लिया |