इमालवा – रतलाम | भारत निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टर से पिछले चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पर दर्ज आपराधिक प्रकरणों का ब्यौरा माँगा है। आयोग ने यह जानकारी यथाशीघ्र भेजने के निर्देश दिये हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को जिले में राजनैतिक व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में भेजने को कहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी भेजने के लिए जो प्रारूप भेजा है उसमें निर्वाचन क्षेत्र/जिले का नाम, शिकायतकर्त्ता का नाम, यदि वह किसी राजनैतिक दल से संबद्ध है, तो उसकी जानकारी, जिसके विरुद्ध शिकायत की गई, उसका नाम तथा राजनैतिक पार्टी से संबद्धता, आदर्श आचार संहिता का संक्षिप्त विवरण तथा की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी माँगा है। बताया जाता है की जिला निर्वाचन अधिकारी को मिले पत्र में भारत निर्वाचन आयोग ने मांगी गई जानकारी शीघ्र भेजने को कहा है | इस आधार पर रतलाम की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने हस्ताक्षर, नाम एवं मोबाइल नम्बर के साथ ई-मेल द्वारा भेजेंगे।
सूत्र बताते है की रतलाम जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में सर्वाधिक प्रकरण रतलाम शहर विधान सभा में दर्ज हुए थे | रतलाम शहर विधायक का निर्वाचन भी इसी आधार पर इंदौर हाईकोर्ट ने शून्य घोषित किया है | रतलाम जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अब भारत निर्वाचन आयोग को क्या जानकारी भेजता है और आयोग इस जानकारी के आधार पर आगे क्या कार्रवाई करता है, इस पर सभी की नजरे लगी रहेगी |