पटाखा कारोबारियों के लिए लॉटरी से तय हुए मार्केट

0

दीपावली पर अस्थायी पटाखा बाजार के लिए बुधवार को प्रशासन ने आवेदकों को लॉटरी से स्थान आवंटित किए। इन्हें गुरुवार को लाइसेंस दिए जाएंगे। इस बार निगम की दुकानों की नीलामी में भी वे ही लोग भाग ले सकेंगे जिनके नाम प्रशासन से निगम से मिलेंगे। यानी प्रशासन से जिस आवेदक को आंबेडकर ग्राउंड के लिए लाइसेंस दिया गया वही आंबेडकर ग्राउंड की दुकानों की नीलामी में भाग लेगा। इससे ऊंची बोली लगाकर दुकान लेने और बाद में दुगने दाम पर लाइसेंसधारी काे बेचने वालों पर अंकुश रहेगा।

आंबेडकर ग्राउंड, बरबड़ मैदान और त्रिवेणी मेला मैदान पर 50-50 दुकानें लगेंगी। बुधवार शाम एसडीएम शहर सुनील झा की मौजूदगी में व्यवसायियों को स्थान आवंटति किए गए। अस्थायी लाइसेंस के लिए 144 लोगों ने आवेदन किए थे। 11 आवेदन पुलिस वेरिफिकेशन में निगेटिव रिपोर्ट आने पर निरस्त कर दिए। 11 आवेदक लॉटरी में शामिल नहीं हुए। तीनों स्थानों के लिए 122 दुकानदारों को जगह का आवंटन किया गया। गुरुवार दोपहर 3 बजे बाद इन्हें एसडीएम कार्यालय से लाइसेंस दिए जाएंगे। तीनों स्थानों पर दुकानें नगर निगम को बनाकर देना है। एसडीएम के अनुसार प्रशासन ने जिन दुकानदारों के लिए जो स्थान तय किए हैं, केवल वे ही दुकानों की नीलामी में भाग ले सकेंगे।