रतलाम। छह लाख रुपए सालाना तक की आय वाले व्यक्तियों को सबके लिए आवास योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना-2022) के लिए शासन ने 33 करोड़ रुपए की पहली किश्त की मंजूरी सोमवार को दे दी। नगर निगम इस राशि से शहर में 480 फ्लेट्स बनाएगी।
इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा आवास योजना की घोषणा के अंतगर्त दो तरह के आवास बनेंगे। पहले स्तर में 300 वर्गफीट के आवास में एक कक्ष, किचन के अलावा गैलेरी व सुविधाघर रहेगा। यह ईओडब्ल्यू स्तर का आवास होगा। तीन लाख रुपए तक की सालाना आय वाले इसका लाभ ले सकते हैं। योजना के दूसरे चरण में 3 से 6 लाख रुपए तक की आय के लिए एलआईजी तरह के आवास बनेंगे। हालांकि यह भी फ्लेट्स ही रहेंगे, लेकिन इनका क्षेत्रफल 600-700 वर्ग फीट रहेगा। प्रत्येक फ्लेट्स की लागत आज की दर के अनुसार करीब 5.50 लाख रुपए रहेगी।
2.41 हेक्टेयर भूमि का आरक्षण
नगर निगम ने योजना अंतर्गत निर्माण के लिए आजाद नगर व मुखर्जी नगर में करीब 2.41 हेक्टेयर भूमि का आरक्षण कर लिया है। आरक्षण के साथ भूमि का सीमांकन व अतिक्रमण न हो इसके लिए जाली लगा दी है। निगम के अनुसार सैद्धांतिक मंजूरी के बाद अब जैसे ही राशि का आवंटन होगा, टेंडर की औपचारिकता पूरी की जाएगी।
राशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू
पीएम आवास योजना के लिए निगम दृढ़ संकल्पित है। मंजूरी के साथ राशि मिलते ही निविदा कर निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी।
– सोमनाथ झारिया, आयुक्त, नगर निगम