प्रदेश को सौर उर्जा से मिलेगी 824 मेगावाट बिजली

0

इमालवा – नीमच (मनीष बागड़ी) गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश भी सौर उर्जा से बिजली पैदा करेगा | इससे पहले एशिया मे गुजरात ही एक ऐसा राज्य था जो सोर उर्जा से बिजली पैदा कर रहा था । मगर अब शीघ्र ही मध्यप्रदेश भी सौर उर्जा से बिजली पैदा करेगा। हालांकि अभी गुजरात मे 605 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। इसके बाद मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद तहसील ग्राम भगवान पुरा मे चल रहे सौर उर्जा से 824 मेगावाट बिजली पैदा होगी। आने वाले समय मे इस तरह के कुल 8 प्लांट और नीमच के जावद क्षेत्र मे लगेंगे। इस तरह जावद क्षैत्र भी एषिया का सबसे बडा सौर उर्जा वाला क्षैत्र बन जाएगा। 

इस योजना के सूत्रधार जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया की डीकेन के पास भगवानपुरा क्षेत्र की जमीन और रास्ता पूरी तरह र्जजर था । एक समय था जब यहां न जमीन काम की थी और न रास्ते लेकिन अब सूरत बदल गई। बंजर जमीन पर सूरज की किरणें पड़ेंगी तब जावद ही नहीं बल्कि पूरा एम पी बिजली से चमक उठेगा।  सरकार से एमओयू साइन होते ही जमीन अद्यिग्रहण की गई । एक साल में कंपनी ने तेज गति से काम किया। अब प्लांट शुरू होने की कवायद शुरू हो गई है । 11 किमी क्षेत्र  एर्नजी प्लेट के लिए आरक्षित किया गया। करीब डेढ़ लाख  एर्नजी प्लेट प्लांट में लगेंगी।

मिलेगा दस हजार से अधिक हाथो को काम 

2015-16 तक जावद क्षेत्र मे दस हजार से अधिक नोकरिया दि जाएगी। जावद क्षेत्र के लिए आठ फैक्ट्रियो के लिए काॅन्ट्रेक्ट हो चुके है। 90 प्रतिषत रोजगार जावद व नीमच क्षेत्र केा मिलेगा। इस संबंध मे जावद विधायक ओमप्रकाष सखलेचा का कहना है की आज तक किसी ने बैरोजगारो की चिंता नही की है। पहली बार प्रदेष की भाजपा की सरकार ने बैरोजगारो की चिंता की है। हम 1200 करोड रू.खर्च करके जावद क्षैत्र मे इतनी फैक्ट्रीया लगा रहे है।

सिंगोली मे सौर उर्जा संयंत्र स्थापना हेतु भुमि आवंटित
मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की अध्यक्षता मे हाल ही मंत्री परिषद की सम्पन्न हुई बैठक मे मंत्री परिषद मे नीमच जिले की तहसील के ग्राम पांडलिया मेसर्स वेलस्पन सोलर प्रायवेट लिमिटेड को सौर उर्जा का संयंत्र लगाने के लिए 69.934 हैक्टेयर भुमि नवीन व नवकरणीय उर्जा विभाग को स्थानातंरण प्रदान करने की शक्ति प्रदान की है।