मुख्यमंत्री की रतलाम को अनुपम सौगाते- खुलेगा मेडिकल कॉलेज

0

अटल ज्योति अभियान का शुभारम्भ करने आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम को तीन बड़ी सौगाते दी है –

मेडिकल कॉलेज – जिले में शासन स्तर पर मेडिकल कॉलेज की घोषणा |

19 करोड़ रूपये की राशि रतलाम की अधोसंरचना को पुनर्जीवित करने के लिए |

रतलाम के औधोगिक विकास के लिए ‘c ‘ श्रेणी को पांच वर्ष के लिए और बढाया गया |