रतलाम पुलिस के हत्थे चढ़े चेन लूटेरे तीन बदमाशो से लाखो की ज्वेलरी बरामद

0

रतलाम – इमालवा | रतलाम जिला मुख्यालय पर घटित हुई चैन लूट की वारदातों में लिप्त बदमाशो को पुलिस ने अंततः गिरफ्त में ले लिया है | मामले में पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी गई पाचं चेन और एक मंगल सूत्र बरामद कर लिया है | आरोपियों में से दो उज्जैन जिले के एवं एक इंदौर का रहने वाला है | बदमाशो से बरामद ज्वेलरी की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है | बदमाशो के पास से एक लोडेड पिस्टल मय चार राउंड भी बरामद की गई है | आरोपियों का सरगना रतलाम के उकाला रोड स्थित सुदामा परिसर में किराए से मकान लेकर रह रहा था |

पुलिस कप्तान डॉ जीके पाठक के निर्देशन में पुलिस की चीता पार्टी ने उज्जैन जिले के बडनगर निवासी नादिर पिता कादिर शाह को रतलाम में धर दबोचा | यह चेन लूट गिरोह का सरगना बताया जा रहा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार नादिर का एक साथी शब्बीर पिता गनी इंदौर के खजराना का निगरानी बदमाश है यह इंदौर में चेन स्नेचिंग के तीन दर्जन मामलो में लिप्त रहा है | इसका दुसरा साथी गणेश पिता रमेश बंजारा उज्जैन के मकोडिया आम का रहने वाला है यह भी शातिर चोर है और पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध है | बदमाशो से पुलिस ने वारदातों में प्रयुक्त हीरो-होंडा मोटर साइकल भी बरामद की है | बताया जाता है की चेन स्नेचर गिरोह का सरगना कादिर शाह पर देपालपुर में सरेराह ह्त्या किये जाने का एक प्रकरण भी प्रचलित है | 

गिरोह की धरपकड़ में पुलिस कप्तान के साथ सीएसपी संतोष कुमार सिंह तोमर सब इन्स्पेक्टर अय्यूब खान , आरक्षक शंकर सिंह सक्तावत , मानसिंह , आशीष , एवं नागेश्वर की अहम् भूमिका बताई जा रही है |