राजपूत समाज की प्रतिष्ठित संस्था सज्जनसिंह क्षत्रिय समाज परिषद राजपूत बोर्डिंग के चुनाव विवाद में पड़ गए हैं। संस्था के 7 डायरेक्टर्स के चुनाव के लिए 25 दिसंबर को मतदान होना है, इससे पहले समाज के ही एक शख्स ने कोर्ट में वाद दायर कर दिया। दो दिन कोर्ट में सुनवाई चली, शुक्रवार को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी पक्षकार बन गए। शनिवार को इस चर्चित प्रकरण में कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है।
शास्त्रीनगर में राजपूत समाज का बोर्डिंग है। इसके परिसर को मैरिज गार्डन के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। संस्था की सालाना आय लाखों में है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद संस्था सदस्य प्रवीण सिंह राठौर भैंसाडाबर ने कोर्ट में चुनाव पर स्थगन के लिए वाद दायर कर दिया। उनका तर्क है कि चुनाव के लिए तैयार की मतदाता सूची दोषपूर्ण है, संस्था के नियमानुसार इसमें 2010-11 तक शामिल सदस्यों को ही वोटिंग का अधिकार होना चाहिए। इसके अलावा संस्था के निर्माण के समय इसमें रतलाम रियासत क्षेत्र के राजपूतों को प्रतिनिधित्व मिला था, इसे बदल दिया और दूसरी रियासतों के राजपूत समाज के सदस्य गैर वाजिब तरीके से शामिल कर दिए। शुक्रवार को न्यायाधीश एम.एस. सोलंकी के समक्ष प्रवीण सिंह राठौर और संस्था की ओर से वकीलों ने तर्क रखे। शुक्रवार को 21 डायरेक्टरों ने पक्षकार बनने के लिए आवेदन किया है, उनका तर्क है कोर्ट फैसले से पहले उम्मीदवारों का पक्ष भी सुने। तीनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
एक नजर राजपूत बोर्डिंग के चुनाव पर
1.रियासतकाल में महाराजा सज्जनसिंह ने राजपूत बोर्डिंग संस्था का गठन राजपूत परिवारों के बच्चों के उच्च अध्ययन के उद्देश्य से किया था। 35 सीट के बोर्डिंग के साथ ही परिसर को मैरेज गार्डन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
2. संस्था के 14 डायरेक्टर मिलकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य पदों के लिए निर्वाचन करते हैं, इनमें 7 डायरेक्टर्स को संरक्षक महाराजा सैलाना विक्रम सिंह द्वारा नामित किया जाता है।
3.इस बार उन्होंने पूर्व गृह मंत्री भारतसिंह, डॉ. हमीर सिंह राठौर, गुरु गोविंद सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह लुनेरा, ओम अच्युत सिंह पंचेड़, यादवेंद्र सिंह और ….शिवगढ़ को नामित किया है।
4. शेष 7 डायरेक्टर्स के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया था। तय कार्यक्रम के अनुसार 392 उम्मीदवार 25 दिसंबर की सुबह मतदान करने वाले थे। 26 को चुनाव परिणाम घोषित किए जाने हैं।
5.डायरेक्टर पद के लिए 3 पैनल के 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।