व्यापारी बोले-हमारे यहां नहीं लगने देंगे सब्जी की दुकानें

0

कसारा बाजार में लगने वाली अघोषित सब्जी मंडी से दिनभर में कई बार जाम लगता है। इससे लोग परेशान होते हैं। शनिवार को बाजार के व्यापारियों ने पहल करते हुए एक भी सब्जी विक्रेताओं को दुकानों के सामने सड़क पर नहीं बैठने दिया। इससे सब्जी की दुकानें लगने से आम दिनों में 7 से 8 फीट चौड़ी नजर आने वाली सड़क 15 फीट चौड़ी नजर आई। व्यापारियों ने साफ कह दिया कि वे किसी भी स्थिति में सब्जी की दुकानें नहीं लगने देंगे।

व्यापार करना मुश्किल हो गया

बर्तन व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल शाह ने बताया दुकानों के आगे सब्जी वाले बैठ जाते हैं और ठेलागाडिय़ां खड़ी हो जाती हैं। इससे दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी परेशान होते हैं। बार-बार जमा लगता है। रोजाना विवाद होते हैं। इसे देखते हुए सभी व्यापारियों ने सब्जी की दुकानें नहीं लगने का फैसला लिया है। सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सब्जी की दुकानें लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

यह होता है परेशानी

बार-बार जाम लगता है।

15 फीट की सड़क पर 70-80 सब्जी विक्रेता बैठ जाते हैं। ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़े कर सब्जी खरीदते हैं। इससे सुबह के समय तो सड़क से निकलना मुश्किल होता है।

आसपास मंदिर और धर्मशाला है। सड़़क पर दुकानें लगने से पार्किंग में दिक्कत आती है।

बर्तन बाजार है। इससे बाहर के ग्राहक भी खरीदी के लिए आते हैंं। इससे परेशान होना पड़ता है।