शलभ भदौरिया प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष -शरद जोशी बने कार्यकारी अध्यक्ष

0

इमालवा – रतलाम | मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के शिवपुरी में 31 मार्च -1 अप्रेल को सपन्न 19 वे वार्षिक अधिवेशन तथा साधारण सभा में शलभ भदौरिया आठवी बार संगठन के अध्यक्ष चुने गये । मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार अवध आनन्द, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव तथा निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में श्री भदौरिया के अतिरिक्त किसी अन्य का नांमाकन प्रस्तुत न होने के कारण उन्हे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।

अन्य पदो पर भी कोई नामाकंन प्रस्तुत न होने पर संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के पश्चात श्री भदौरिया ने पदाधिकारियों का मनोनयन किया । रतलाम के वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी को पुनः उपाध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया , भोपाल के के.के. अग्निहोत्री, सागर के कैलाश देवलिया, शहडोल के मोहम्मद अली, ग्वालियर के सुरेश शर्मा को उपाध्यक्ष, भोपाल के दिलीप सिंह भदौरिया को मुख्यालय महासचिव, भोपाल के शिशिर उपाध्याय, ग्वालियर के विनय अग्रवाल, टीकमगढ के भागीरथ तिवारी, रीवा के अनिल त्रिपाठी,उज्जैन के राजेन्द्र पुरोहित को महासचिव, भोपाल के शिशुपाल सिंह तोमर को कोषाध्यक्ष, भिंड के प्रहलाद सिंह भदौरिया को संगठन महासचिव,खरगौन के मनोज रधुवंशी को संगठन सचिव,रीवा के रमेन्द्र पांडे ,मंडला के आकाश दीक्षित, मुरैना के संदीप शर्मा, राजगढ के सत्यनारायण वैष्णव, खरगोन के परसराम चैहान,शहडोल के राजेन्द्र त्रिपाठी, सागर के रामकिशोर अग्रवाल, शिवपुरी के मेहताब सिंह तोमर, कन्नौद देवास के राजेन्द्र श्रीवास को संयुक्त सचिव बनाया गया ।

श्री भदौरिया ने कार्यसमिति में सीधी के विजय सिंह,,सिंगरोली के ए.पी. गोस्वामी, रीवा के राजनारायण मिश्रा अशोक नगर के पवन जैन,मुरैना के राजकुमार दुबे,भोपाल के शब्बीर कादरी, सागर के सुखदेव मिश्रा, इन्दौर के रधुनाथ सिंह पंवार,मुरैना के उपेन्द्र गौतम, श्री गोपाल गुप्ता, मंदसौर के रामेश्वर जामलिया, रतलाम के राजेश जैन,गुना के महेन्द्र सिंह किरार ,नीमच के अनुपम तिवारी, गंधवानी धार के पुष्पेन्द्र पांडे,शुजालपुर के दिनेश सांकला, बडवानी के विजय यादव,ग्वालियर के जोगेन्द्र सेन को लिया गया ।

युवा प्रकोष्ठ का संयोजक अलीराजपुर के विक्रम सेन को तथा आगर के प्रमोद कारपेन्टर को सचिव बनाया । महिला प्रकोष्ठ में झाबुआ की श्रीमती रमा अग्रवाल को संयोजक,रीवा की डॉ अर्चना सिंह को उपाध्यक्ष, उज्जैन की कृष्णा त्रिपाठी, तथा अशोक नगर की रेखा नामदेव को सचिव, सुष्मिता नामदेव को सदस्य बनाया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का संयोजक भोपाल के अनिल श्रीवास्तव को बनाया गया । जबकि अनुशासन समिति प्रकोष्ठ का संयोजक गाडरवाडा नरसिंहपुर के नवनीत काबरा को संयोजक तथा रायसेन के विवेक निगम को सचिव मनोनीत किया गया । श्री भदौरिया ने कहा कि कुछ रिक्त पदो पर बाद में मनोनयन किया जाएगा ।