इमालवा – रतलाम | जिला परिवहन अधिकारी श्री सुनील राय सक्सेना ने जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के संचालकों को पत्र लिखकर कहा है कि दस दिवस के भीतर स्कूली बसों के काले कांच हटाएं और स्पीड गवर्नर लगाया जाना सुनिश्चित करें।श्री सक्सेना ने विगत दिनों संपन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए निर्णय अनुसार स्कूल संचालकों को सचेत किया है कि स्कूली बसों को व्यस्ततम मार्ग एवं संकरे मार्गों पर संचालित कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न नहीं करें।
बड़े स्कूली वाहन शहर के बाहरी मार्ग पर संचालित करें। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन नियम विरूद्ध संचालित होना पाया जाता है तो केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम 1988 के अन्तर्गत ऐसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन एवं फिटनेस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।