स्टाम्प कालाबाजारी मामला: आज भी नहीं खुलेगा दफ्तर

0

रतलाम। स्टाम्प की कालाबाजारी की शिकायत पर शनिवार को शहर में हुई कार्रवाई के बाद रविवार को भी श्रीमालीवास में सील किया दफ्तर प्रशासन ने नहीं खोला। छुट्टी का दिन होने के साथ अनंत चतुदर्शी में ड्यूटी की वजह से इस दिन भी यहां कोई नहीं आया। अधिकारियों की माने तो सोमवार को पितलिया की मौजूदगी में उसके दफ्तर की सील खोली जाएगी।
दूसरी और जिला पंजीयक कार्यालय से सोमवार को स्टाम्प वेंडर अर्पित मंडवारिया को नोटिस जारी होगा। मंडवारिया के यहां शनिवार को हुई कार्रवाई के बाद विभाग ने उसे देने के लिए नोटिस तो तैयार कर लिया, लेकिन शाम को उसे तामिल नहीं कराया जा सका। एेसे में कार्यालय खुलते ही उसे नोटिस जारी कर दिया जाएगा। इस दिन पूरे प्रशासनिक अमले को साथ लेकर पितलिया के दफ्तर की सील खोलकर वहां का रिकॉर्ड भी तलब किया जाएगा। रिकॉर्ड दफ्तर में नहीं मिलने की स्थिति में उसे भी नोटिस जारी किया जाएगा।
और भी है शिकायतें
सूत्रों की माने तो शहर में स्टाम्प की कालाबाजारी से जुड़ी शिकायतें और भी है। एेसे में प्रशासनिक अमला कुछ अन्य स्थानों पर भी पहुंच सकता है। वैसे तो शनिवार के स्थान पर कार्रवाई की सूचना के बाद सभी स्थानों से स्टाम्प वेंडर अपना रिकॉर्ड व स्टाम्प लेकर गायब हो गए थे। दोपहर में हुई कार्रवाई का असर शाम तक नजर आया, जिन स्थानों पर वेंडर बैठा करते थे, वहां की टेबल-कुर्सी खाली पड़ी नजर आई। एेसे में स्टाम्प की जरूरत होने पर उसे लेने आए लोग परेशान होते रहे। दरअसल अपने यहां छापे के डर से अधिकांश वेंडर अपना सामान समेट कर निकल गए थे।