हेलमेट पहनने वालों को फूल और चॉकलेट गिफ्ट

0

रतलाम। तेरापंथ युवक परिषद ने ‘सुरक्षित राहें’ कार्यक्रम चलाकर मंगलवार को हेलमेट पहनने वाले टू व्हीलर चालकों को सज्जनसिंह प्रतिमा के पास गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया। जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना उन्हें समझाइश दी। कार्यक्रम में ट्रैफिक टीआई यू.एस.सोनी, परिषद अध्यक्ष संयम गांधी, अंकित निमजा , संजय पालरेचा, ऋषभ जैन, गोपाल नलवाया, मुदित मांडोत, प्रवीण कोठारी, नैतिक गांधी उपस्थित थे।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को 53 वाहन चालकों के चालान बनाकर 13,500 रुपए वसूले। टीआई ने बताया जिनके पास हेलमेट है लेकिन पहना नहीं था उनके खिलाफ चालान बनाए। जिनके पास हेलमेट नहीं था उन्हें हेलमेट खरीदने को प्रेरित किया। नया हेलमेट लाकर दिखाने के बाद उन्हें पहनने की समझाइश देकर छोड़ा।