त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही गुलाब के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। रविवार को गुलाब 100 रुपए प्रतिकिलो बिका। यह तीन महीने का सबसे ज्यादा भाव है। फूल कारोबारियों के मुताबिक त्योहार शुरू हो गए हैं। इससे दाम में आगे भी तेजी बनी रह सकती है।
एक सप्ताह पहले गुलाब 20 से 25 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा था। गणेश चतुर्थी शुरू होने के साथ ही दाम में तेजी शुरू हो गई। रविवार को एक ही दिन में दाम में 50 रुपए किलो की तेजी आई और दाम 100 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए। यह पहला मौका है जब इतनी तेजी से दाम बढ़े। मंडी में तीन टन गुलाब की आवक रही। सुबह 10 बजे तक तो यह स्थिति थी कि सभी गुलाब की नीलामी हो गई थी। सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ है और अच्छे भाव मिल रहे हैं।
आगे क्या
श्री महात्मा ज्योति बा फूल बाजार समिति उपाध्यक्ष तेजपाल रेड़ा ने बताया त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही भाव में तेजी शुरू हो गई है। आने वाले दिनो में नवरात्रि, दीपावली जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। इससे दाम में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। दीपावली पर तो गुलाब 200 रुपए प्रतिकिलो बिकने की संभावना है।
इधर गेंदा भी चढ़ा
गुलाब के साथ ही गेंदे के फूल में भी तेजी आई है। एक सप्ताह तक गेंदा 8 से 10 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा था। अब 15 से 20 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है।
जिले में 300 हेक्टेयर में गुलाब की खेती
जिले में 300 हेक्टेयर में गुलाब की खेती हो रही है। रतलाम में पैदा हो रहे गुलाब की अजमेर, डूंगरपुर, उदयपुर, राजकोट, सूरत आदि स्थानों पर डिमांड है और रोजाना 1.5 से 2 टन गुलाब बाहर जा रहा है।
ये हैं प्रमुख उत्पादक गांव- रूपाखेड़ा, शंकरगढ़, तीतरी, कुआंझागर, नलकुई, खेतलपुर, आलनिया आदि।