सरकारी खरीदी में प्याज के तौल के लिए किसान से रुपए लेते सैलाना मंडी के एक तुलावटी का वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने उसे पकड़कर थाने भिजवा दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। तुलावटी विजेंद्रसिंह राठौड़ ने नेगड़दा के किसान से तौल के लिए 100 रुपए लिए। बांगरोद के पास के किसान मुकेश जाट ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद यह ग्रुप में डाल दिया। मंडी में निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम अनिल भाना को इसकी जानकारी दी। एसडीएम ने तुलावटी को पकड़कर थाने भिजवा दिया। तुलावटी विजेंद्रसिंह का कहना है कि मैंने किसी से कोई पैसे नहीं लिए, किसान हल्का माल बेचने का दबाव बनाते हैं। किसान ने जबरदस्ती रुपए दिए और वीडियो बना लिया। इसके बाद वाट्सएप पर डाल दिया। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।

रतलाम में तौल में गड़बड़ी, फर्जी पर्ची बना रहे
रतलाम में भी तौल में गड़बड़ी चल रही है। बड़े तौल कांटे पर तौल करने के बाद छोटे तौल कांटे पर भी तौल होना चाहिए। तुलावटी बड़े तौल कांटे पर तौल कर अपने हिसाब से आंकड़े लिख रहे हैं। सुराना के ओमप्रकाश उंकारलाल ट्रॉली लेकर पहुंचे तो तुलावटी ने बड़े तौल कांटे पर तौल किया। इसके बाद तुलावटी ने अपने हिसाब से आंकड़े लिखकर तौल पर्ची बना दी। यहां तुलावटी द्वारा तौल के एवरेज आंकड़े लिख रहे हैं। इसकी शिकायत भी हुई है।

इधर, जिम्मेदार अधिकारी को शिकायत का इंतजार
जिला विपणन अधिकारी स्वाति राय ने बताया मुझे इसकी जानकारी नहीं है। तौल में गड़बड़ी को लेकर कोई शिकायत भी नहीं मिली है। यदि तौल में गड़बड़ी हो रही है तो किसान शिकायत करें, कार्रवाई की जाएगी।

रेल मंडल के 9 स्टेशनों से प्याज की लोडिंग तेजी से चल रही है। रेलवे अब तक 28 रैक से लगभग 70 हजार मीट्रिक प्याज का लदान कर कटनी, ग्वालियर तरफ भेज चुका है। प्रशासन की मांग के अनुसार रेलवे हर रोज दो या तीन रैक उपलब्ध करा रहा है। बुधवार को रतलाम से भी प्याज लोड कर रैक रवाना किया गया। शुक्रवार या शनिवार को फिर एक रैक लोड होगा। सरकार ने प्याज के परिवहन के लिए रेलवे से 60 रैक की डिमांड की थी। आगामी एक पखवाड़े में रेलवे 32 रैक प्याज का और लोडिंग करेगा।