रतलाम।रतलामी सेंव व नमकीन के कोराबार को बढ़ाने के लिए अब व्यापारियों के स्वर भी मुखर होने लगे हैं। इसको लेकर अब कारोबारी चर्चा भी करने लगे हैं। वे रतलामी सेंव के उत्पाद को बढ़ाने सरकार से सपोर्ट को जरूरी बता रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि इसके लिए सरकार को भी सस्ती जमीन, बाजार उपलब्ध कराने के साथ टैक्स में छूट दिलाना चाहिए। वहीं इसके लिए निश्चित समय सीमा तय की जाए।
बाजार उपलब्ध कराएं
सेंव नमकीन कारोबार को विदेशों तक फैलाने के लिए कारोबारियों को इसकी सुविधा व जानकारी से अवगत कराना होगा। इसके लिए सरकार को बाजार भी उपलब्ध कराना चाहिए। वर्तमान में हमारे यहां पर इस बात की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
– केशव माहेश्वरी, एमएम इंटरप्राइजेस।
एकल खिड़की व्यवस्था लागू हो
विभागों के चक्कर लगाने के बाद भी समय पर काम नही होते हैं। सेंव के कारोबार को उद्योग बनाने के लिए मिलने वाली सुविधाओं के लिए एकल खिड़की व्यवस्था लागू होना चाहिए। साथ ही इसके लिए निश्चित समय सीमा के नियम का सख्ती से पालन हो।
– इंदर मेहता, कन्हैया स्वीट्स एवं नमकीन