अमृत सागर तालाब की सफाई की मांग को लेकर चार दिनों से निगम गेट पर बैठे सराफा एसोसिएशन सदस्य मदनलाल शर्मा का अनशन शुक्रवार को निगम अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म हो गया। निगमकर्मियों ने जलकुंभी निकालने का काम शुरू किया है। तालाब की सफाई के टेंडर भी स्वीकृत हो गए हैं।
तालाब की सफाई व शुद्धिकरण की मांग को लेकर मदनलाल शर्मा पुरातत्व बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले अनशन पर बैठे थे। इससे पहले अप्रैल में भी 7 दिन तक अनशन पर बैठे चुके हैं। शुक्रवार को अनशन स्थल पर सांसद कांतिलाल भूरिया भी पहुंचे और निगम आयुक्त एसके सिंह से मोबाइल पर चर्चा कर काम शुरू करवाया। शाम 4 बजे सहायक आयुक्त संदीप मालवीय, सिटी इंजीनियर नागेश वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक एपी सिंह भी अनशन स्थल पर पहुंचे और पूर्व महापौर पारस सकलेचा ने मदनलाल शर्मा को ज्यूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। समिति द्वारा दो माह पूर्व घर-घर से 1-1 रुपए एकत्रित किए थे, इनकी गणना शुक्रवार को की।