रतलाम | सांसद कांतिलाल भूरिया रविवार सुबह शहर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जिला अस्पताल में शनिवार रात हुए हादसे की जगह देखी और घायलों से मुलाकात की। बाद में सर्किट हाउस पर कलेक्टर से हादसे की जांच कराने, लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई और अतिक्रमण मुहिम को लेकर चर्चा की।

सांसद दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने जेडी स्वास्थ्य डॉ. निधि व्यास, सीएमएचओ डॉ. वंदना खरे और सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर से बात की। वे घायलों से भी मिले और उन्हें जरूरी मदद का भरोसा दिलाया। मीडियाकर्मियों से बातचीत में सांसद ने कहा अस्पताल में यह हादसा गंभीर लापरवाही है। 2005 में सांसद सुमित्रा महाजन ने पुरानी बिल्डिंग पर बने नए वार्ड का लोकार्पण किया था, मैं लोकसभा में उनका ध्यान इस बात पर आकृष्ट करूंगा कि लापरवाहीपूर्वक बनाया ढांचा अब ढह गया है। सांसद ने आरोप लगाए कि अस्पताल में घायलों को जो स्लाइन चढा़ई जा रही है वह भी एक्सपायरी डेट की है। सांसद ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए और घायलों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। सर्किट हाउस पर कलेक्टर बी. चंद्रशेखर के साथ मुलाकात में सांसद ने शहर में चल रही नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम पर भी चर्चा की।

By parshv