आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एकता यूनियन ने मांगों को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दो दिनों की केंद्र बंद हड़ताल पर चली गईं।

सोमवार दोपहर 1 बजे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं शहीद चौक पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका एकता यूनियन के बैनर तले एकत्र हुईं। इसके बाद रैली के रूप में हाथों में बैनर लिए प्रमुख मार्गों से होते हुए काटजू नगर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने विभाग की सहायक संचालक अंकिता पंड्या को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं बताईं। यूनियन जिलाध्यक्ष साेनल शर्मा ने बताया हमारी समस्याओं को लेकर चार वर्षों से संघर्षरत हैं।

यूनियन के प्रांतीय आह्वान पर कार्यकर्ता व सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर हड़ताल पर चली गईं। हड़ताल दो दिन तक रहेगी। प्रमुख मांगों में संचालित आंगनवाड़ी भवनों का किराया समय पर देने, पाेषण आहार आंगनवाड़ी केंद्र तक पहुंचाने, रविवार के दिन बैठक पर रोक, महिला एवं बाल विकास के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी नहीं लगाना, न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, सेवानिवृत्ति के समय ग्रेज्युटी, स्वास्थ्य सुविधा आदि शामिल हैं। सुलोचना ठाकुर, ललिता घोसर, उषा मेहता, कृष्णा सोनगरा, लक्ष्मी खराड़ी, गीता मईडा, छाया मिश्रा, श्यामा तिवारी, राजश्री वर्मा, रिहाना शेख, ज्योति मेहता, आशा कटारिया आदि शामिल थे।

By parshv