इमालवा-रतलाम। जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त कर दिए हैं। कलेक्टोरेट में तय स्थानों पर संबंधित वार्डों के रिटनिर्ग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नगर पालिक निगम रतलाम के लिए रिटर्निंग आफिसर कलेक्टर डा.संजय गोयल होंगे। महापौर पद के नामांकन हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एडीएम कैलाश वानखेडे रहेंगे। निगम के वार्ड एक से 17 के लिए सीईओ जिपं हरजिंदरसिंह, वार्ड 18 से 33 तक के लिए एसडीएम रतलाम ग्रामीण अवधेश शर्मा एवं वार्ड 34 से 49 तक के लिए एसडीएम रतलाम शहर सुनील कुमार झा सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिले में इनको जिम्मेदारी
जावरा नगर पालिका : रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम एसके मिश्रा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत विष्णुकांता गुप्ता,अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन टीके परमार एवं नायब तहसीलदार स्वाति मिश्रा नियुक्त की गई है।
बड़वदा : नगर परिषद बडावदा के लिए रिटर्निंग आफिसर अपर तहसीलदार जावरा अजय हिंगे एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण प्रवीण नरवरे नियुक्त किये गए हैं।
पिपलौदा नगर परिषद : रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार पिपलौदा अमृतलाल प्रजापति एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुखलाल प्रजापति।
आलोट नगर परिषद : रिटर्निंग ऑफीसर राजकुमार नागराज एसडीएम आलोट एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर आलोक सोनी तहसीलदार एवं केएस तोमर नायब तहसीलदार।
ताल नगर परिषद : विजय प्रकाश सक्सेना तहसीलदार ताल को रिटर्निंग ऑफीसर एवं केएल जैन नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है।
नामली नप : रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार सैलाना मुनीष सिकरवार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नायब तहसीलदार रतलाम अंजली गुप्ता।
अवकाश के दिन भी मिलेगी एनओसी
निगम चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन फॉर्म में निगम व बिजली कंपनी की एनओसी अनिवार्य की गई है। 12 नवंबर तक नामांकन भरे जाएंगे। इस अवधि में शासकीय अवकाश होने पर भी नगर निगम से एनओसी दिए जाने की व्यवस्था की गई है। निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने एनओसी देने वाले विभागों के प्रभारी अधिकारी को कर्मचारियों सहित अवकाश के दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यालय में बैठने के निर्देश दिए हैं।
बिजली विभाग में व्यवस्था
बिजली कंपनी के पॉवर हाउस रोड स्थित कार्यालय पर एनओसी देने की व्यवस्थाएं की गई हैं। अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री शहर संभाग संजय जैन के मुताबिक एनओसी के लिए कार्यालय में कर्मचारी नियुक्त किया है। कार्यालयीन समय में एनओसी चाहने वालों के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
अमला उतरा सड़कों पर
आचार संहिता लागू होने के तीसरे दिन मंगलवार को प्रशासनिक अमला सड़क पर उतरा और उसने शहर में अलग-अलग स्थानों पर राजनीतिक पार्टियों सहित मुख्यमंत्री दौरे के दौरान स्वागत के लगाए गए होर्डिंग व झंडे हटाए। सुबह से शहर के अलग-अलग स्थानों पर शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इस दौरान अमले ने बड़े पैमाने पर वाहनों में राजनीतिक पार्टियों के बैनर व झंडे जब्त किए। -निप्र
आदर्श आचरण संहिता पालन के लिए टीम गठित
निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के पालन कराने के लिए माडल कोड आफ कंडक्ट (एमसीसी) टीम का गठन कलेक्टर ने किया है। यह टीम आचरण संहिता के उल्लंघन से संबधित मामले व अन्य मामलों के उल्लंघन के संबंध में प्रतिवेदन संबंधित प्रेक्षक,पुलिस अधीक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
नगर पालिक निगम रतलाम की एमसीसी टीम में आयुक्त नगर निगम, एसडीएम रतलाम शहर, सीएसपी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी,सिटी इंजीनियर, टीआई थाना औद्योगिक क्षेत्र, माणक चौक,स्टेशनरोड एवं जीआरपी क्षेत्र सम्मिलित हैं।
नगर पालिका परिषद जावरा की एमसीसी टीम में अनुविभागीय दंडाधिकारी,अपर तहसीलदार नगर निरीक्षक थाना क्षेत्र, जावरा शहर एवं उपयंत्री नगर पालिका परिषद जावरा सम्मिलित किए गए हैं। इसी तरह अन्य निकायों के लिए भी टीम गठित की गई है।
अवकाश प्रतिबंधित
कलेक्टर डा.संजय गोयल ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन की घोषणा दिनांक से निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक केन्ध, राज्य शासन,केन्ध तथा राज्य शासन के उपक्रम ,स्वायत्तशासी संस्थाओं,नगरीय निकायों तथा शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों में सेवारत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश पर जाने को प्रतिबंधित किए जाने संबंधी आदेश जारी किए है। कोई भी कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी की स्वीकृति अथवा सहमति के बगैर अवकाश पर नहीं जा सकेंगे।
अनुमतियों के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम
निर्वाचन संबंधी अनुमति प्रदान किए जाने हेतु सिंगल विन्डो सिस्टम स्थापित कर अनुमति जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। इसके लिए समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने अपने अनुभागों के लिए अधिकृत किया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी परीक्षण उपरांत रैली, सभा, जुलूस आदि की अनुमति देंगे।
कंट्रोल रूम स्थापित
निकाय चुनाव में निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों, सूचनाओं पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय व्यय नियंत्रण मानीटरिंग कक्ष एवं कॉल सेंटर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कर दिया गया है। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम कॉल सेंटर का प्रभारी पंकज जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम को नियुक्त किया है। कॉल सेन्टर 24 घंटे कार्य करेगा। सेंटर का फोन नंबर 07412-270417 व कंट्रोल रूम प्रभारी का मोबाइल नम्बर 94256-38240 है।