थावरियाबाजार स्थित श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर बाबा साहब का मंदिर में सप्ताह्निका महोत्सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। मंदिर में प्रतिदिन धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। रविवार को भगवान की आकर्षक अंगरचना, भक्तामर महापूजन शाम 7.30 बजे प्रभु भक्ति, 5 को सुबह 9 बजे थावरिया बाजार मंदिर से रथयात्रा, रात 7.30 बजे प्रभु भक्ति, 6 दिसंबर को शांति स्नात्र महापूजन, प्रभु प्रतिष्ठा प्रभु भक्ति हुई। 7 दिसंबर को द्वारोद्घाटन, सत्तरभेदी पूजन दादा गुरुदेव पूजन सुबह 9 बजे किया जाएगा।