यदि आपने अपना गैस कनेक्शन अब तक आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें। 31 दिसंबर तक गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं कराने वालों को गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी। इससे बाजार भाव में गैस सिलेंडर खरीदना पड़ेगा।

शहर में 65 हजार गैस उपभोक्ता हैं। अब तक 55 फीसदी गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो चुके हैं। शेष उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन अब तक आधार लिंक नहीं हो पाए हैं। अब कंपनियों ने सब्सिडी के लिए गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंक करना जरूरी कर दिया है। कंपनियों ने सभी डीलर को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन जल्द आधार से जोड़ें। ऐसे ग्राहक जो इस तारीख तक अपने कनेक्शन आधार नंबर से लिंक नहीं कराएंगे, उनके खाते में सब्सिडी नहीं आएगी।

अभी आधार कार्ड देने में फायदा

अभी एजेंसियों पर भीड़ नहीं है। ऐसे में आपका गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं है तो जल्द करा लें। अभी आधार कार्ड देने में एजेंसियों पर भीड़ नहीं मिलेगी। 31 दिसंबर तक इंतजार करने पर भीड़ बढ़ेगी। इससे दिक्कत होगी और लंबी-लंबी कतारों से गुजरना होगा।

पहले ही ले लेना था आधार

जिले में डीबीटीएल योजना 1 जनवरी से शुरू हुई है। उस समय गैस कनेक्शन को बैंक से लिंक किया था। तब भी गैस एजेंसियों पर भीड़ उमड़ी थी और ग्राहकों को परेशान होना पड़ा था। अब फिर परेशान होना पड़ेगा। गैस एजेंसियां उसी समय आधार नंबर भी ले लेती तो ग्राहकों को अब दोबारा से परेशान नहीं होना पड़ता।

जल्द आधार कार्ड से कराएं लिंक

रूमी गैस एजेंसी के रूमी कांट्रेक्टर ने बताया कंपनियों के आदेश के तहत उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन आधार से लिंक करना है। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अब तक गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं कराया है। वे एजेंसी पर आकर गैस कनेक्शन आधार से लिंक कराए। अल्पा गैस एजेंसी के रमेश पीपाड़ा ने बताया एजेंसी पर आधार नंबर लिए जा रहे हैं। उपभोक्ता कार्यालयीन समय में पहुंच निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ कनेक्शन लिंक करा लें।

उपभोक्ताओं को यह करना है

आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर गैस एजेंसी पर जाना होगा। यहां कर्मचारी को फोटोकॉपी देने के साथ कंज्यूमर नंबर बताना होगा। इस आधार पर गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा। इससे सब्सिडी नहीं रुकेगी।

उपभोक्ताओं को कर रहे जागरूक

31 दिसंबर तक 100 फीसदी गैस कनेक्शन आधार से लिंक हों, इसके लिए गैस कंपनियां उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही है। इसमें उपभोक्ताओं को एसएमएस से सूचना दी जा रही है। वहीं एजेंसी पर भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

By parshv