रतलाम के ग्रामीण क्षेत्र बिलपांक के मरीजों को आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना का लाभ देने के लिए विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया।
शिविर के बारे में ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. प्रतिभा शर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 128 मरीज पहुंचे जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी सेवाऐं प्रदान की गई। शिविर के दौरान कुल 18 मरीजों के नये आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्त्री एवं प्रसूति रोग संबंधी सेवाओं हिस्ट्रेक्टेटामी एवं जटिल रोगों की चिकित्सा के लिए 8 महिलाओं को एमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका आगामी उपचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 के अनुसार चिन्हित परिवार के सदस्यों को एक वित्तीय वर्ष में पांच लाख रूपये तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। पात्र हितग्राही अपने समग्र आईडी के आधार पर नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर 30 रूपये का शुल्क देकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं और सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त प्रायवेट अस्पतालों में उपचार करवा सकते हैं। योजना अंतर्गत कुल 1399 प्रकार के सर्जरी के पैकेज की स्वीकृति है। इसके संबंध में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 एवं 18002332085 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।
शिविर के दौरान बीएमओ डा. प्रतिभा शर्मा सहित डीपीएम डा. अजहर अली, बीपीएम श्री राजेश राव, बीईई श्रीमती ईशरतजहां सैयद एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।