आरटीई के नए नियम को लेकर स्कूल संचालक नाराज हैं। वे हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर सोमवार शाम अशासकीय शिक्षण संस्था संघ की बैठक गुलाब चक्कर में हुई। इसमें स्कूल संचालकों ने आरटीई के नए नियम का विरोध जताया।
स्कूल संचालकों का कहना है कि आरटीई में समग्र आईडी को जरूरी किया गया है जबकि कई बच्चों की आईडी गलत हैं। इससे भुगतान में दिक्कत आएगी। इससे सभी ने नियमों के सरलीकरण की मांग की। ऐसा नहीं होने पर हड़ताल करने का निर्णय लिया। इसके बाद सभी विधायक चेतन कश्यप के घर पहुंचे। उन्हें समस्या बताई। विधायक ने भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही इस संबंध में शिक्षा मंत्री से चर्चाकर उचित निराकरण करवाएंगे। इस मौके पर अध्यक्ष विनोद मूणत, आनंद जैन, पुरुषोत्तम पांचाल, सुरेशचंद्र चावड़ा, नीलेश नाहर, मनोज लोढ़ा, दिलीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद थे।
अशासकीय शिक्षण संस्था संघ कल देगा ज्ञापन- उधर, मप्र प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ की बैठक हुई। इसमें संघ सदस्यों ने नए नियम के विरुद्ध बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। स्कूल संचालक दोपहर 12.15 बजे गुलाब चक्कर में एकत्र होंगे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। दीपेश ओझा, रेखा दवे, विशाल चावड़ा, रेखा त्रिवेदी, ओमप्रकाश पुरोहित, दिनेश मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।