रतलाम. उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ महाकुंभ से रतलाम का कारोबार चल निकला है। शहर की अधिकतर होटलें फुल हैं। वहीं नमकीन का कारोबार दोगुना हो गया है। सबसे ज्यादा कारोबार स्टेशन रोड क्षेत्र में हो रहा है। इस क्षेत्र की तो यह स्थिति है कि खाने-पीने के साथ सभी होटलों का कारोबार 50 फीसदी तक बढ़ गया है।

 सिंहस्थ 22 अप्रैल से शुरू हुआ। उज्जैन रतलाम से लगा हुआ है। इससे राजस्थान, गुजरात सहित अन्य स्थानों के श्रद्धालु यहीं से गुजर रहे हैं। इसका असर शहर के कारोबार पर हो रहा है। कारोबार सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गया है। सबसे ज्यादा कारोबार होटल और नमकीन के क्षेत्र में हो रहा है। इस क्षेत्र में दोगुना कारोबार हो गया है। सिंहस्थ में अभी एक सप्ताह है। इससे कारोबारियों को एक सप्ताह और अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

आम दिनों के मुकाबले दोगुना हुआ कारोबार

स्टेशन रोड के होटल संचालक राजेंद्रसिंह गोयल ने बताया सिंहस्थ के कारण अच्छा कारोबार चल रहा है। सभी रूम पैक चल रहे हैं। असम, मुंबई, जयपुर आदि स्थानों के कस्टमर आ रहे हैं। सामान्य दिनों की अपेक्षा कारोबार दोगुना हो गया है।

नमकीन व्यवसायी विपिन खिलौसिया ने बताया सिंहस्थ के चलते बड़ी संख्या में लोग रतलाम आ रहे हैं। इससे वे नमकीन भी खरीद रहे हैं। कारोबार अच्छा चल रहा है। व्यापारी संजय पारख ने बताया खाने-पीने की वस्तुओं की भी खूब डिमांड है। स्टेशन रोड क्षेत्र में तो कारोबार दोगुना हो गया है।

इसलिए बढ़ा कारोबार
उज्जैन में सिंहस्थ होने से वहां की सभी होटलें फुल हैं। ऐसे में सिंहस्थ के साथ उज्जैन में कामकाज के लिए आने वाले व्यापारियों को भी रुकने के लिए जगह नहीं मिल रही है। रतलाम से उज्जैन 100 किमी दूर पर है और डेढ़ से दो घंटे में वहां पहुंचा जा सकता है। इससे लोग उज्जैन की जगह रतलाम में रुकना पसंद कर रहे हैं।

रेलवे का प्रमुख जंक्शन होना और सभी दूर की ट्रेन आसानी से मिलना। इससे लोग रतलाम से ही ट्रेन में जाना पसंद कर रहे हैं। इससे वे रतलाम आ रहे हैं और फिर ट्रेन पकड़ रहे हैं।

By parshv