एक दिवसीय आईटीआई विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव 8 फरवरी को रतलाम में

0

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम द्वारा संस्था परिसर में एक दिवसीय आईटीआई विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आगामी 8 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से किया गया है।

प्राचार्य श्री यूपी अहिरवार ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड उत्तराखंड कंपनी सम्मिलित होगी। जिसके द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा आईटीआई होना चाहिए। आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष एवं वेतनमान 13 हजार 500 से 14 हजार 500 प्रतिमाह रहेगा।

आवेदक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा के साथ अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10:00 बजे से उपस्थित हो। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राइव में प्रतिभागिता के लिए कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।