रतलाम। वेतनमान का गणना पत्रक सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार से शुरू किया गया विधायकों के घर घेरा डालो-डेरा डालो अभियान के तहत शुक्रवार को राज्य सरकार ने एक मांग तो पूरी कर दी लेकिन अन्य मांगों को लेकर आंदोलन लगातार जारी रखा।

शुक्रवार की शाम फिर से आजाद अध्यापक संघ से जुड़े पदाधिकारी विधायक चेतन्य काश्यप के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने फिर से अपनी मांगे दोहराई। साथ ही कहा कि कई मांगों में से एक मांग पूरी की गई जबकि स्थानांतरण नीति जारी नहीं की गई है। यदि यह नीति सोमवार तक जारी नहीं होती है तो मंगलवार को भोपाल में घेरा डाला जाएगा।

घेरा डालो-डेरा डोलो अभियान
आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय बक्षी, जिलाध्यक्ष सुनील गौड़ और संभागीय अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने बताया संगठन की मांग पर सरकार कतई गंभीर नहीं है। इसलिए फिर से अध्यापकों के हितों के लिए आंदोलन शुरू करना पड़ गया है। विधायकों के निवास पर घेरा डालो-डेरा डोलो अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।

त्वरित आदेश जारी करें
इसी क्रम में गुरुवार के बाद शुक्रवार को फिर से विधायक के निवास पर घेरा डाला गया। आंदोलन का उ²ेश्य है कि विधायकों के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाना है जिससे वह त्वरित आदेश जारी कर सके। मंगलवार को पूरे प्रदेश से करीब 20 से 25 हजार अध्यापक भोपाल में एकत्रित होकर सरकार को आदेश जारी करने के लिए मजबूर करेंगे।