एटीएम से एक तरफ छपा हुआ 500 रुपए का नोट निकला है। ग्राहक ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक को की है।

डोंगरानगर निवासी राजेश सक्सेना ने सखी मार्केट में लगे एसबीआई के एटीएम से 3000 रुपए निकाले। दो हजार का एक नोट और 500 रुपए के दो नोट निकले। 500 का एक नोट एक तरफ प्रिंट नहीं था। यह देख वे हैरान रह गए। उन्होंने कलेक्टोरेट ब्रांच में शिकायत की है। बैंक के रीजनल मैनेजर विकास कुमार सिन्हा ने कहा ग्राहक को घबराने की जरूरत नहीं है। बैंक जांच के बाद नोट को बदल देगी।

By parshv