एटीएम से लाल धब्बों वाले दो हजार रुपए के नोट निकल रहे हैं। ऐसे 10 नोट निकल चुके हैं। ग्राहक इन्हें बैंक में जमा करने जा रहे हैं तो बैंक में नहीं ले रहे हैं।

यह एटीएम है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सैलाना ब्रांच का। दो दिन से इसमें दो हजार रुपए के लाल स्याही वाले नोट निकल रहे हैं। नोट निकलने के बाद एटीएम पर लिखे चैनल मैनेजर के नंबर पर कॉल कर रहे हैं तो वे रिसीव नहीं कर रहे।

एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ग्राहक सेवा एवं पर्यायी चैनल जगदीश प्रसाद डामेशा ने बताया मुझे इसकी जानकारी नहीं है। एसबीआई के एटीएम से निकल रहे हैं तो बैंक इन्हें बदलना होगा। मैनेजर उन्हें मना नहीं कर सकते। ग्राहक बैंक में जाकर नोट बदलें।

लाल धब्बे वाले 2 नोट

विजेंद्र राव ने बताया बुधवार रात को 10 हजार रुपए एटीएम से निकाले थे। इनमें से 2 हजार के 2 नोट लाल स्याही वाले निकले। गुरुवार को सैलाना शाखा की एसबीआई में नोट बदलवाने गए तो बैंक ने लेने से मना कर दिया। लोग एटीएम के गार्ड ओमप्रकाश पाटीदार को इसकी शिकायत कर रहे हैं। एटीएम गार्ड भी इसे कबूल रहा है कि ऐसे नोट निकल रहे हैं। वहीं अन्य चार लोगों के भी नोट ऐसे ही निकले हैं।

By parshv