आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए अब 2 अगस्त को लॉटरी खुलेगी। लॉटरी के माध्यम से निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर वंचित व कमजोर वर्ग के बच्चों के एडमिशन होंगे। ऑनलाइन लॉटरी में आवंटित स्कूल के आधार पर बच्चों को एडमिशन मिल सकेगा।
पहले लॉटरी 25 जुलाई को खुलना थी। लेकिन साॅफ्टवेयर में दिक्कत के चलते इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। फॉर्म में गलतियां सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है। त्रुटि सुधारने का काम 28 जुलाई तक होगा। विभाग ने मंगलवार को नया शेड्यूल जारी किया। पहले 27 जुलाई को ऑनलाइन लॉटरी से प्रवेश दिए जाना थे। फॉर्म में कई बच्चों के पालकों ने जन्म तारीख, समग्र आईडी में गलती कर दी। इस वजह से प्रदेशभर में 15 हजार से ज्यादा फॉर्म आरटीई की सूची से बाहर हो सकते थे। इसलिए लॉटरी से पहले एक बार और त्रुटि सुधार का समय दिया गया।
बीईओ एम. एल. डामर ने बताया आरटीई के तहत ऑनलाइन लाटरी की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 2 अगस्त को लॉटरी निकलेगी।
ये है नया शेड्यूल
28 जुलाई : आवेदनों में त्रुटि सुधार।
2 अगस्त : ऑनलाइन लॉटरी से सीटों का आवंटन।
3 अगस्त से : स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश, बच्चों की जानकारी पोर्टल पर डालना।
11 अगस्त : नोडल अधिकारी द्वारा प्रवेश नहीं लेने वाले बच्चों की जानकारी बीआरसी को भेजना।
12 अगस्त : बीआरसी द्वारा प्रवेश नहीं लेने वाले बच्चों की जानकारी अपलोड करना।